टैरिफ ट्रंप :-
इसमें मैंने बताया है कि ट्रंप क्यों बार-बार भारत को धमका रहा है और मोदी जी कोई जवाब क्यों नहीं दे रहे
देखो अमेरिका से जो भी सामान इंडिया में आता है उसे पर भारत के द्वारा टैरिफ लगाया जाता है बहुत ही ज्यादा जिससे उनका जो भी समान होता है वह यहां महंगा मिलता है।
इस वजह से हमारे यहां के किसानों का दूध खाद्य समान आदि हम हमारे देश में आसानी से सस्ती रैटों पर खरीद पाते हैं इससे हमारे किसानों को मुनाफा मिलता है।
ट्रंप चाहता है कि मोदी जी ट्रेड डील करें जिसमें उसके डेरी प्रोडक्ट और खाद्य प्रोडक्ट बिना टैरिफ के भारत में बेचे जाएं। अगर यह डील हुई तो हमारे किसानों के लिए बहुत ही नुकसानदायक होगी।
क्योंकि अमेरिका से आने वाला हर प्रोडक्ट सस्ता मिलेगा और ज्यादातर प्रोडक्ट खाद्य प्रोडक्ट और डेयरी प्रोडक्ट है इससे किसानों को ही नुकसान होगा हमारे किसानों का सामान कोई नहीं खरीदेगा सब सस्ते की तरफ जाएंगे।
इससे देश का किसान और भी कमजोर हो जाएगा और अपने ही देश में अपना सामान नहीं बेच पाएगा ।
अगर मोदी जी ने ट्रेड डील नहीं करी तो ट्रंप टैरिफ लगा देंगे इस वजह से जो भी सामान हमारे यहां से अमेरिका में भेजा जाता है वह महंगा हो जाएगा।
अब आप बताओ कमेंट में आपकी राय क्या है और क्या करना चाहिए 🤔
🚫 Note कुछ शब्द गलत हो सकते है तो उसके लिए माफी चाहता हु