Pm Kisaan Yojna: मै किसान को सालाना 6000 रु उसके बैंक अकाउंट मे भेजे जाते है। जिससे एक गरीब किसान अपने खेत का ख़र्च आसानी से चला सके।
Pm kisaan Yojna के तहत किसान को 3 किस्तओ मे पैसे दिये जाते है अभी तक 14 किस्त किसानो के खातों मे भेज दी गई है । अब 15 वी किस्त भी Navamber तक भेज दी जाएगी।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana : करोड़ो किसान 15 वी किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 14वी किस्त 27 जुलाई को जारी की गई थी और अभी 15 वी किस्त जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। 15वीं किस्त नवंबर महीने के अंत तक जारी कर दी जाएगी। 15वीं किस्त में हर किसान को ₹2000 उसके खाते में भेज दिए जाएंगे। जिसका उपयोग किस अपने खेत के लिए कर सकेंगे।
Pm किसान किस्त की राशि कैसे चेक करू : सबसे पहले आप गूगल पर pmkisan.gov.in वेबसाइट खोले, नीचे स्क्रोल करे और लाभार्थी सूची पर क्लिक करें। आगे बढ़ाने के लिए दिए गए बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर या ग्राम बार डाटा दर्ज करें । यदि अपने मोबाइल नंबर का उपयोग किया है तो ओटीपी दर्ज करें।आप इस पृष्ठ पर लाभार्थी सूची देख सकते हैं।
लाभार्थियों की लिस्ट कैसे चेक करें-
1. पीएम- किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर
2. होमपेज पर 'फार्मर कॉर्नर' चुनें।
3. इसके बाद 'लाभार्थी स्टेटस' पर क्लिक करें
4. इसके बाद आप ड्रॉप-डाउन मेनू से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक या गांव का चयन कर सकते हैं।
5. इसके बाद स्टेटस जानने के लिए 'गेट रिपोर्ट' पर क्लिक करें।