कुंभ मे मिला iit pass बाबा :- अपन कुछ किताबें पढ़ लेते तो सोचते हैं कि यह सब पाखंड है लेकिन जब कोई ज्यादा ही ज्ञान प्राप्त कर लेता है और ज्ञान की खोज में निकलता है तो आखिरकार वह यही आंखें पहुंचता है
आप चाय इतिहास उठाकर देख लो जिसने ज्ञान की तलाश में अपना जीवन व्यतीत किया है वह इसी अध्यात्म की ओर पहुंचा है आखिरकार।
अब इस कुंभ की ही एक पत्रकार ने एक बाबा से बात चीत करना शुरू किया
News 18 का रिपोर्टर एक बाबा से बात करना शुरू किया, जब बात आगे बढ़ी तो उसने कहा कि बाबा जी आप पढ़े लिख रहे हैं, तो बाबा ने कहा कि
हां, मैं IIT Bombay से Aerospace Engineering किया हूं, यह बात सुनकर पत्रकार स्तब्ध रह गया,
बाबा जी ने फिर जीवन का मूल्य समझाया, उन्होंने अपनी कॉपी निकालकर उसमें साइंस के माध्यम से अध्यात्म समझाया।
सच में जीवन को जो पूर्णतया समझ लेता है वह आध्यात्म की गोद में चला जाता है।
तो कुछ किताबें पढ़ लेने से हम ज्ञानी नही बनते अगर हम ज्ञान की तलाश में निकलते हैं तो आप फिर से यही जाकर रुकोगे